सहारनपुर :जब भी चुनाव आते हैं तो उसमें ड्यूटी से बचने के लिए बहुत से कर्मचारी जोड़ जुगत लगाने में जुट जाते हैं. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई भी होती है. इन सबके बीच कुछ ऐसे चेहरे लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं, जो चुनाव में अपनी ड्यूटी को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी अपने लुक और काम को लेकर खासी चर्चा में रही थीं. इस बार सहारनपुर की पीठासीन अधिकारी ईशा अरोड़ा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. सहारनपुर की इस पीठासीन अधिकारी ने चुनाव में अपनी ड्यूटी को लेकर जो पंक्चुअलिटी दिखाई है, उसने सबका ध्यान खींचा है.
कौन हैं ईशा अरोड़ा
ईशा अरोड़ा बैंककर्मी हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभा इलाके के महंगी गांव के पोलिंग बूथ पर उनको पोलिंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. पोलिंग बूथ पर वे निर्धारित समय पर पहुंचीं और अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई. अपने काम के प्रति उनका समर्पण देख जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी उनकी तारीफ की. ईशा कहती हैं, मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है. बता दें कि गुरुवार को स्ट्रांग रूम से जब मतदान स्थल के लिए पोलिंग टीमें रवाना हो रहीं थीं तो उस वक्त ईशा अरोड़ा भी EVM लेकर निकली थीं. इसी वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ईशा चर्चा में आ गईं.