उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, सहारनपुर की ये पोलिंग ऑफिसर सुर्खियों में, जानिए मतदान और अपनी ड्यूटी को लेकर क्या कहा - Saharanpur Lok Sabha seat - SAHARANPUR LOK SABHA SEAT

सहारनपुर में पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा ने अपनी पंक्चुअलिटी से सबका ध्यान खींचा है. ईवीएम के साथ ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:39 PM IST

सहारनपुर में पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा ने अपनी पंक्चुअलिटी से सबका ध्यान खींचा है.

सहारनपुर :जब भी चुनाव आते हैं तो उसमें ड्यूटी से बचने के लिए बहुत से कर्मचारी जोड़ जुगत लगाने में जुट जाते हैं. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई भी होती है. इन सबके बीच कुछ ऐसे चेहरे लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं, जो चुनाव में अपनी ड्यूटी को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी अपने लुक और काम को लेकर खासी चर्चा में रही थीं. इस बार सहारनपुर की पीठासीन अधिकारी ईशा अरोड़ा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. सहारनपुर की इस पीठासीन अधिकारी ने चुनाव में अपनी ड्यूटी को लेकर जो पंक्चुअलिटी दिखाई है, उसने सबका ध्यान खींचा है.

कौन हैं ईशा अरोड़ा

ईशा अरोड़ा बैंककर्मी हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभा इलाके के महंगी गांव के पोलिंग बूथ पर उनको पोलिंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. पोलिंग बूथ पर वे निर्धारित समय पर पहुंचीं और अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई. अपने काम के प्रति उनका समर्पण देख जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी उनकी तारीफ की. ईशा कहती हैं, मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है. बता दें कि गुरुवार को स्ट्रांग रूम से जब मतदान स्थल के लिए पोलिंग टीमें रवाना हो रहीं थीं तो उस वक्त ईशा अरोड़ा भी EVM लेकर निकली थीं. इसी वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ईशा चर्चा में आ गईं.

समय का पाबंद होना जरूरी

ईशा कहती हैं कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए. कामकाज को सुचारू रखने के लिए यह जरूरी है. ईशा ने बताया कि बैंक में भी वे हमेशा समय पर पहुंचती हैं. हालांकि कभी कभार वाजिब कारणों से लेट हुई हैं. इस हालात में वे अपने ऑफिस में सूचना दे देती हैं. कहा कि यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था. मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण मेरा वीडियो चर्चा में आ गया.

यह भी पढ़ें : ढाई फीट के अजीम-बुशरा के मोदी-योगी और अखिलेश फेवरेट, बोले- कैराना में बनावाएंगे एयरपोर्ट और मेट्रो - Lok Sabha Election 2024 Kairana

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर Polling Updates: बूथ पर भिड़े भाजपाई, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 19, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details