नई दिल्ली : चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों मेंं रहने वालों को लेकर सियासत नई बात नहीं है. दिल्ली के झुग्गीवासियों की समस्याओं को लेकर रविवार यानि कल बीजेपी के नेता अलग-अलग 14 स्थानों पर इनके बीच होंगे. बीजेपी नेता इनकी परेशानियों और मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
झुग्गी-झोपड़ी, अनधिकृत निर्माण,अवैध कॉलोनी पर राजनीति तेज :दिल्ली का इतिहास देखें तो जब भी यहां चुनाव होने वाला होता है, तो उसे चंद महीने पहले झुग्गी- झोपड़ी, अनधिकृत निर्माण, अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई और उन्हें राहत देने की बातें जोर-शोर से होने लगती है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा झुग्गी वालों को देने के लिए मकान बनाए गए हैं. कुछ जगहों पर झुग्गी वाले रहने के लिए चले भी गए, लेकिन अधिकांश जगह वैसे है जहां पर आज भी अवैध रूप से झुग्गियों में लोग रहते हैं.
झुग्गियों में रहने वाले हर पार्टी के लिए बड़े वोट बैंक :कुछ समय पहले तक दिल्ली में अवैध निर्माण को भारी पैमाने पर तोड़ा जा रहा था. केंद्र सरकार की अलग-अलग एजेंसियों की जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गियों को हटाने के लिए अलग-अलग एजेंसियां कार्रवाई कर रही थी. जिसके बाद इन दिनों झुग्गियों और अवैध निर्माण को लेकर राजनीति जमकर हो रही है. सच तो यह है कि यह मुद्दा हर राजनीतिक पार्टी के लिए एक बड़ा वोट बैंक है. चाहे लोकसभा चुनाव हो या दिल्ली विधानसभा या नगर निगम की सत्ता, वहां तक पहुंचने का रास्ता इन कॉलोनियों से होकर ही गुजरता है.