रोहतक:रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन ने दौड़ना शुरू कर दिया है. इलाके के लोगों में खुशी है. लेकिन इसका क्रेडिट लेने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ लगी हुई है. रेल लाइन को चालू करवाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अपने -अपने दावे हैं. कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार पर रेल प्रोजेक्ट में जान बूझकर देरी करने का आरोप लगाया है. दीपेद्र हुड्डा ने दावा किया कि इस रेल प्रोजेक्ट की मंजूरी से लेकर शिलान्यास तक और फिर इसका काम पूरा होने तक वे लगातार फाइल का पीछा करते रहे. वहीं रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि "वह यह बताएं कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्यसभा में रोहतक लोकसभा के किन प्रोजेक्ट को लेकर आवाज उठाई है".
कांग्रेस का दावा: रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन की शुरुआत होने के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा हांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर कर के रोहतक पहुंचे. उन्होंने केन्द्र सरकार पर जान बूझकर इस रेल प्रोजेक्ट में देरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "काफी भाग दौड़ कर रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन को यूपीए सरकार के कार्यकाल में मंजूर कराया था. 28 जुलाई, 2013 को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हांसी में रेल-रोड रैली करके शिलान्यास किया था. फिर इस रेल लाइन को उन्होंने न सिर्फ मंजूर कराया बल्कि बजट को भी मंजूरी दिलवाई".
दीपेद्र हुड्डा ने दावा किया कि इस रेल प्रोजेक्ट की मंजूरी से लेकर शिलान्यास तक और फिर इसका काम पूरा होने तक वे लगातार फाइल का पीछा करते रहे. उनका इस प्रोजेक्ट से गहरा लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि "यूपीए सरकार के कार्यकाल में बहुत मेहनत करके महम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गोहाना की रेल कोच फैक्ट्री मंजूर कराई थी. भाजपा सरकार इन दोनों बड़ी परियोजनाओं को हरियाणा से बाहर ले गई."