बुरहानपुर।कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम बुरहानपुर पहुंचे. इन नेताओं ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी निंदा की.
पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद करें
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा"वीडी शर्मा को पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद तो है ना, उनके मन में इस तरह के विचार आने से पहले गांधी परिवार की शहादत याद नहीं आई. कोविड में जो एक करोड़ से ज्यादा बहनें विधवा हुईं, उनके मंगलसूत्र का महत्व तो जानते होंगे. उन्हें इस भावना को व्यक्त करने से पहले मन में यह विचार नहीं आया कि जिस परिवार ने देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया है, उस परिवार पर लांछन लगा रहे हैं. सोनिया जी ने अपने पति की शहादत दी है. वीडी शर्मा उस परिवार की बहू के मंगलसूत्र पर सवाल उठा रहे हैं. वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, वहां नफ़रत का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को चीन जैसा देश बनाना चाहते हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |