रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता वापसी में महतारी वंदन योजना स्कीम का बड़ा हाथ माना जा रहा था.चुनाव से पहले प्रदेश के हर विधानसभा में युद्ध स्तर पर महतारी वंदन के फॉर्म पार्टी ने भरवाएं थे.इसके बाद जब सरकार बनीं तो ऑफलाइन व्यवस्था के साथ ऑनलाइन व्यवस्था की गई.सरकार ने महिलाओं से दोबारा फॉर्म भरने का अनुरोध किया. महिलाओं ने भी सरकार की बात मानकर फॉर्म भरे.प्रदेश में इस योजना के लिए करीब 70 लाख फॉर्म जमा हुए हैं. इस योजना के तहत तारीख का ऐलान भी पार्टी ने कर दिया था. लेकिन अब महतारी वंदन योजना में पैसे देने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.जिसे लेकर अब प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है.
योजना को लेकर कांग्रेस का हमला :महतारी वंदन योजना की तारीख आगे बढ़ाने की संभावनाएं हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया. लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की माता बहनों के साथ धोखा किया है.चुनाव से पहले पार्टी ने फॉर्म भरवाएं.सत्ता में आने के बाद फिर से फॉर्म भरवाएं. वहीं अब तक राशि देने की तारीख नहीं बताई गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 70 लाख से अधिक माता बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा किया है.
' छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पहले फॉर्म भरवाकर परेशान किया.कई तरह के नियम लगाकर कागज मंगवाए,फिर आधी रात महिलाओं को केवाईसी के लिए लाइन लगानी पड़ी.अब जब सात तारीख आ गई तो तिथि को आगे बढ़ा दिया गया.असल में मोदी की गारंटी पूरी करने में साय सरकार के पसीने छूट रहे हैं. इसलिए महिलाओं को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है.ये सरासर धोखा है यह प्रदेश की महिलाओं के साथ अन्याय है.'' धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस