कोरिया :छत्तीसगढ़विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ साथ महंत ने भाजपा की विष्णुदेव सरकार की शराब के लिए बनाई गई 'मनपसंद ऐप' पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने शराब नीति को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
"उपचुनाव में सभी ने एकजुटता दिखाई" : नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार चुनाव में सभी ने एकजुटता दिखाई है और बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा है. महंत ने आगे कहा है कि अगर हम चुनाव नहीं जीतते हैं, तो यह हमारे लिए दुर्भाग्य होगा.
शराब नीति पर चरणदास महंत का बयान (ETV Bharat)
हमारा पुराना इतिहास है, जब हम सब मिलकर लड़ते हैं तो जीत हासिल करते हैं. हम सब जीत की कामना कर रहे हैं. : चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
मनपसंद ऐप को लेकर बीजेपी पर बोला हमला : नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा सरकार द्वारा शराब बेचने के लिए बनाए गए 'मनपसंद ऐप' पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. महंत ने कहा कि भाजपा सरकार ने तो हद ही कर दी है. ये लोग दारू के लिए "मनपसंद ऐप" बना रहे हैं. मंत्री ब्रांड एम्बेसडर की तरह सिफारिश कर रहे हैं. यह गलत है.
जो हमें पहले गालियां देते थे, अब वही लोग दारू के लिए "मनपसंद ऐप" बना रहे हैं. भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ को शराब में डुबोने का प्रयास कर रही है. : चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
महंत का बयान बना चर्चा का विषय : चरणदास महंत ने कांग्रेस सरकार की शराब नीति पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह सोचा था कि शराब की दुकानों की संख्या कम की जाए, ताकि पीने वालों की मानसिकता में बदलाव आए. कांग्रेस सरकार ने शराब बंद करने की कसम नहीं खाई थी, लेकिन उनका प्रयास था कि शराब का कारोबार नियंत्रित किया जाए. महंत का मनपसंद ऐप पर यह बयान प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर एक नई चर्चा का विषय बन गया है.