मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. पूर्व कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरों ने बीजेपी सरकार की शराब नीति को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है और मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज कर केवल शराब नीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है.
भूपेश बघेल पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार :स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की शराब नीति पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त है. स्वास्थ्य मंत्री ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में पीने वालों से पूछिएगा उन्होंने कौन कौन से ब्रंड पिलाए हैं. आज किसी भी प्रकार का कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. समुचित रूप से सरकार को राजस्व मिल रही है. प्रदेश में शराब में पहले जो मिलावट होती थी, उस प्रकार की कोई बात नहीं.
भूपेश बघेल की सरकार पिछले साल कोरोना काल में घर पहुंच शराब सुविधा देती थी. हमारी सरकार शराब दुकान में सभी ब्रांड और वैरायटी उपलब्ध कराएगी, जो हमारे वेयरहाउस में उपलब्ध है. हमारी सरकार पूरे प्रदेश में एक्साज नीति में अमूलचूक परिवर्तन किया है. किसी एजेंसी से खरीदी न कराकर सरकार सीधे खरीद रही है. आज सभी ब्रांड हमारे दुकानों में उपलब्ध हैं. : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
भाजपा की शराब नीति पर बढ़ते सवाल : पूर्व कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरों का कहना है कि बीजेपी सरकार को आज एक साल होने जा रहा है. न शिक्षा पर बात हो रहा है, न स्वास्थ्य पर बात हो रही, न प्रदेश में विकास पर बात हो रही है, न नौजवानों के रोजगार पर बात हो रही. केवल शराब पर बात हो रही है.