हिमाचल में मतदान करते दिग्गज नेता (ETV Bharat) शिमला: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों और नेताओं में खासा उत्साह दिखा. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई.
लोग मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े दिखे. वहीं, नेता भी मतदान करने के लिए परिवार के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सीएम सुक्खू ने अपने परिवार के साथ नादौन में वोट डाला. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के आहुण बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया.
हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने परिवार संग समीरपुर में मतदान किया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिले में अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव विजयपुर में वोट डाला.
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी में मतदान किया. इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य भी परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे.
धर्मशाला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा भी मतदान करने के लिए पहुंचे. वहीं, लाहौल-स्पिती से आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नाहन में मतदान किया. सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल अपनी पत्नी के संग मतदान करने पहुंचे.
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल अपने परिवार के साथ सोलन जिले के ग्राम पंचायत बशील में मतदान करने पहुंचे. शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने परिवार संग मतदान किया. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ मतदान करने के लिए गोंदपुर जयचंद में मतदान किया. शिमला से ही कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि 4 जून को लोकसभा व 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आएगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में मतदान का समय खत्म, अब लाइन में खड़े मतदाता ही डाल पाएंगे वोट