रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में बागियों को लेकर सियासत तेज है. बसंत लोंगा के निष्कासन और चमरा लिंडा पर चुप्पी पर भाजपा ने जेएमएम पर कटाक्ष किया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाली कहावत से तुलना करते हुए कांग्रेस को झामुमो से सावधान रहने नसीहत दे डाली है.
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि एक ही अपराध के लिए जब एक को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया जाए. दूसरा जो सिटिंग विधायक है उसपर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न हो तो असली माजरा समझना मुश्किल नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि क्या झामुमो गठबंधन धर्म का पालन कर रही है यह कांग्रेस और सीपीआई माले को सोचना है.
भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जब खूंटी लोकसभा सीट से पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले झामुमो के पूर्व विधायक बसंत लौंगा को निष्कासित किया जा सकता है. ऐसे में उसी अपराध के लिए लोहरदगा से निर्दलीय उम्मीदवार बने चमरा लिंडा और कोडरमा से झामुमो नेता जेपी वर्मा पर कार्रवाई करने से झामुमो क्यों हिचक रहा है.
भाजपा हमारी चिंता न करे, झामुमो बागियों पर कार्रवाई करेगा- कांग्रेस
झामुमो से पूर्व विधायक बसंत लौंगा पर कार्रवाई और चमरा लिंडा व जेपी वर्मा पर झामुमो आलाकमान की चुप्पी को लेकर भाजपा से मिली सलाह पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा को हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है. झारखंड में पूरा इंडिया गठबंधन एकजुट है और हम सभी 14 सीट जीतने जा रहे हैं. झामुमो ने बागियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. खूंटी लोकसभा सीट से बागी बसंत लौंगा पर कार्रवाई हुई है और झामुमो जल्द ही चमरा लिंडा और जेपी वर्मा पर भी कार्रवाई करेगा.