गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस विभाग में एसपी भावना गुप्ता ने मंगलवार को फेरबदल किया. तीन थाना प्रभारी सहित 15 पुलिस जवानों का एसपी ने ट्रांसफर किया है. क्राइम की घटनाओं पर मीटिंग के दौरान एसपी ने यह ट्रांसफर आर्डर जारी किया है. इसे जीपीएम पुलिस में बड़ी सर्जरी मानी जा रही है. उन्होंने जिले के 2 निरीक्षक,2 उप निरीक्षक,1 सहायक उप निरीक्षक सहित दर्जन भर आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए हैं.
एसपी ने लिया बड़ा फैसला: मंगलवार को एसपी भावना गुप्ता ने अपराध की घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए मीटिंग बुलाई थी. इसमें लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एसपी ने सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने पुलिसकर्मियों से लंबित मामलों के जल्द निपटारे की बात कही. बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने की हिदायत एसपी भावना गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को दी है.
तबादले की सूची (ETV BHARAT)
अपराध से जुड़ी शिकायतों और उससे जुड़े एफआईआर पर तुरंत कार्रवाई करें. जिले में चलने वाले अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसें. आम जनता की तरफ से शिकायत पाए जाने पर उस इलाके के थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे. उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. आदतन अपराधी, बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें: भावना गुप्ता, एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही
जीपीएम के पुलिसकर्मियों का तबादला (ETV BHARAT)
जानिए किन पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर?: जीपीएम की एसपी भावना गुप्ता ने जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. उनमें गंगा प्रसाद बंजारे को पेंड्रा थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि नवीन बोडकर को गौरेला थाने की जिम्मेदारी दी गई है. सहायक उप निरीक्षक रणछोर सेंगर को मरवाही का थाना प्रभारी बनाया गया है. प्रधान आरक्षक गुलाब प्रजापति को रक्षित केंद्र से थाना मरवाही भेजा गया है. प्रधान आरक्षक अशोक कुमार गौतम को रक्षित केंद्र से थाना मरवाही में ट्रांसफर किया गया है.
प्रधान आरक्षकर संतोष कुमार बंजारे को थाना पेण्ड्रा से थाना गौरेला भेजा गया है. आरक्षक नितिन वैष्णव को चौकी कोटमीकला से थाना पेण्ड्रा सीसीटीएनएस कार्यलय भेजा गया है. आरक्षक आशीष चंद्रनाहू, ईश्वर यादव को थाना पेण्ड्रा से थाना मरवाही सीसीटीएनएस में भेजा गया है. आरक्षक नरेंद्र खुसरो को रक्षित केंद्र चौकी कोटमीकला भेजा गया है. आरक्षक प्रमोद खलखो को रक्षित केंद्र से नियंत्रण कक्ष भेजा गया है. आरक्षक रामलाल खुराना को रक्षित केंद्र से थाना पेंड्रा भेजा गया है. जबकि रामप्यारी राठौर को रक्षित केन्द्र भेजा गया है