बलिया: बलिया थाने के 2 पुलिसकर्मियों पर एक युवक से एक लाख रुपये वसूलने और उसकी पिटाई करने का आरोप लगा है. एसपी ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ सीओ को जांच के करने के आदेश दिए हैं. जिले के नरही थाने में पिछले महीने ही बिहार से आने वाली ट्रकों से अवैध रुपये से लाखों की वसूली के खेल का एडीजी और डीआईजी के नेतृत्व में खुलासा हुआ था.
इसकी जांच अभी थमी नहीं है. अब थाने पर तैनात सिपाही द्वारा एक व्यक्ति के पिटाई कर उससे एक लाख रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कराकर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया. एसपी ने दोनों के खिलाफ सीओ को जांच के करने के आदेश दिए हैं.
नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुद्रल यादव ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से शिकायत की. आरोप लगाया कि उसके भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था, तभी थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर उसे जबरदस्ती थाने ले गए और बंद कमरे में पिटाई कर दी.