छत्तीसगढ़ पुलिस नई रणनीति के तहत करेगी क्राइम कंट्रोल , जानिए कब लागू होगा सिस्टम - Chhattisgarh Police
Control crime under new strategy छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस नई रणनीति के तहत काम करेगी. गृहमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक नई रणनीति के तहत पुलिस महकमा पहले से बेहतर तरीके से काम करेगा. Efforts to reduce crime
रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं . हत्या, लूट, बलात्कार, चाकूबाजी, जैसी घटनाएं आम हो चुकी है. राजधानी रायपुर में भी यही हाल है, लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर अब सरकार भी गंभीर नजर आ रही है. इसे लेकर सरकार ने रणनीति तैयार की है.इस रणनीति पर सितंबर से कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है
अपराध रोकने नई रणनीति :विजय शर्मा ने बताया कि विधानसभा में भी यह सवाल लगा था.उसका हमने उत्तर भी दिया था.जनवरी से जून 2021 , 2022, 2023 और 2024 में सारे अपराध को देखेंगे. तो 2021, 2022 और 2023 की तुलना में सारे अपराध 2024 में कम है. लेकिन अपराध कम है तो यह हमारी संतुष्टि का विषय नहीं है.
'' सरकार इसे लेकर चिंतित हैं, और समाज की भी यह चिंता है. इस पर और कठोरता के साथ आगे काम किया जाएगा. सितंबर महीने से पुलिस महकमा में लाइन ऑर्डर के लिए एक बड़ी पहल की जाएगी. सभी रेंज पर बैठक करेंगे, एसपी और थानेदार उनके की परफॉर्मेंस वह भी तय करके आगे बढ़ेंगे.'' विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
हालांकि इस दौरान विजय शर्मा ने क्या रणनीति होगी, इसकी खुलकर जानकारी नहीं दी. लेकिन ये जरूर कहा है कि आने वाले समय में अपराधों पर नकेल कसने योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. उसमें जो एसपी और थानेदार होंगे सबकी जवाबदेही तय होगी. बहरहाल यह रणनीति कब शुरू होगी, इसका क्या असर होगा ,यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा.