झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पुलिस वाहन और स्कूल वैन में टक्कर, कई मासूमों को आई चोटें, ड्राइवर की मौत - SCHOOL VAN ACCIDENT

रांची में पुलिस वाहन और एक स्कूल वैन में टक्कर हो गई. जिसमें कुछ बच्चों को चोट आई है.

school van accident
स्कूल वैन और पुलिस वाहन की टक्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 11:12 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 8:18 PM IST

रांची:राजधानी रांची में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक आईपीएस अधिकारी की गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए. हालांकि,ड्राइवर की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास एक आईपीएस अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई. गाड़ियों की टक्कर की वजह से वैन में बैठे कुछ बच्चों को चोटें आई हैं.. वैन का ड्राइवर भी घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई.

ड्राइवर की गलती

हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में स्कूल वैन ड्राइवर की गलती पाई गई है. जांच में पता चला है कि स्कूल वैन ने एक कार को टक्कर मारी थी. जिसके बाद वैन ड्राइवर की कार ड्राइवर से कहासुनी हो गई, मामला हाथ से निकलता देख वैन ड्राइवर तेज रफ्तार से मौके से भाग गया, उसी समय दूसरी तरफ से आईपीएस की गाड़ी आ रही थी. अचानक सामने से पुलिस की गाड़ी आ जाने के कारण वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे जाकर आईपीएस की गाड़ी से टकरा गया. हटिया डीएसपी ने बताया कि सभी बच्चे, शिक्षक और चालक सुरक्षित हैं.

वैन पर कोई नियंत्रण नहीं

राजधानी रांची के लगभग सभी स्कूलों में बच्चों को छोटी वैन के जरिए स्कूल लाया-ले जाया जाता है. लेकिन वैन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं. नतीजतन आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक, कई बच्चे घायल, दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

गिरिडीह में स्कूल वैन और ऑटो के बीच टक्कर, बाल बाल बची बच्चों की जान

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः बस और स्कूल वैन की टक्कर, ड्राइवर की मौत और कई बच्चे घायल

Last Updated : Jan 24, 2025, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details