रांची:राजधानी रांची में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक आईपीएस अधिकारी की गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, हादसे में मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए.
क्या है पूरा मामला
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास एक आईपीएस अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई. गाड़ियों की टक्कर की वजह से वैन में बैठे कुछ बच्चों को चोटें आई हैं.. वैन का ड्राइवर भी घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
ड्राइवर की गलती
हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में स्कूल वैन ड्राइवर की गलती पाई गई है. जांच में पता चला है कि स्कूल वैन ने एक कार को टक्कर मारी थी. जिसके बाद वैन ड्राइवर की कार ड्राइवर से कहासुनी हो गई, मामला हाथ से निकलता देख वैन ड्राइवर तेज रफ्तार से मौके से भाग गया, उसी समय दूसरी तरफ से आईपीएस की गाड़ी आ रही थी. अचानक सामने से पुलिस की गाड़ी आ जाने के कारण वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे जाकर आईपीएस की गाड़ी से टकरा गया. हटिया डीएसपी ने बताया कि सभी बच्चे, शिक्षक और चालक सुरक्षित हैं.