उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस अंकल दिखाते थे गंदी फिल्म, करते थे बैड टच, छात्रा ने एसपी को बताई आपबीती - constable suspended in Raebareli

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 8:02 PM IST

रायबरेली में एक पुलिसकर्मी पर नाबालिग को अश्लील फिल्में दिखाने और बैड टच करने का मामला सामने आया. पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार. जिसके बाद आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

Etv Bharat
रायबरेली में वर्दी पर लगा दाग (PHOTO credits ETV Bharat)

रायबरेली: पंकज अंकल मेरे घर में रहते थे, मुझे पढ़ाया करते थे. पढ़ाते पढ़ाते वो मोबाइल पर मुझे गंदी गंदी फिल्म दिखाकर बैड टच किया करते थे. साथ ही किसी को बताने पर पापा और भाई को मारने की धमकी देते थे. पुलिस अधीक्षक ऑफिस में अपनी मां के साथ आई छठी क्लास की छात्रा ने एसपी को यह आपबीती सुनाई. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

बता दें कि, महराजगंज कोतवाली थाना में तैनात पंकज सिपाही पर नाबालिग ये बैड टच का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को लिखित शिकायत देकर सिपाही पर कार्रवाई की मांग करने के बाद पीड़ित बच्ची की मां ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा बताई.

महराजगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि, पंकज सिपाही उनके यहां किराएदार था. इस बीच वह उसकी बच्ची को पढ़ाया भी करता था. पढ़ाई के बहाने वह उसकी बच्ची को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने लगा. फिर वह उसकी बच्ची को गलत तरीके से छूने लगा. पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि, यह सिलसिला एक साल से चल रहा था.

महिला के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक दिन सिपाही पंकज उसके घर आया तो इसकी बेटी डर के मारे छुप गई. काफी पूछने के बाद उसकी बेटी ने चार दिन बाद पूरा कहानी बताई. साथ ही यह भी कहा कि, यदि यह बात किसी को पता लई तो पापा और भैया को वह सिपाही मार देगा.

आरोपी पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी भी उस वक्त देखने को मिली जब महिला अपने बेटे के साथ महराजगंज थाने गई तो वहां पर मौजूद पंकज सिपाही ने उनके बेटे की पिटाई कर डाली. एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: झूठे मामले में युवक को जेल भेजने वाला दारोगा सस्पेंड, जेल से छूटने के बाद पीड़ित कराई मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details