रायबरेली: एक तरफ योगी सरकार वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिये लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ नेता अपनी गाड़ियों पर वीवीआईपी पास लगाने का चस्का कुछ इस कदर लगा हुआ है कि वे फर्जी व एक्पायरी डेट के विधानसभा सभा पास लगाए घूम रहे हैं. विधायकों के फर्जी पास लगाकर शेखी बघारने वाले छुटभैया नेताओं पर पुलिस ने इन पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने दर्जनों ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की है.
VVIP कल्चर पर वार; रायबरेली में 50 गाड़ियों पर लगा था विधानसभा का फर्जी पास, पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ऑफिस परिसर में नगर पंचायत के चेयरमैन के गाड़ी पर लगा मिला पास, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 3:40 PM IST
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने एक काले रंग की गाड़ी गलत पार्किंग में खड़े देखी. साथ ही उस पर विधानसभा प्रवेश के लिये विधायक का पास भी लगा हुआ था. गाड़ी को चेक किया तो पता चला कि वाहन पर डुप्लीकेट पास लगा हुआ है, जोकि फर्जी तरिके से स्कैन करके लगाया गया था. इसके बाद गाड़ी के फर्जी पास लगाने के लिये 2000 और गलत पार्किंग का 500 रुपये का चालान किया गया. यह गाड़ी नसीराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन मो अली फ़ाकिर की थी.