अल्मोड़ा:जिले में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई वाहन चालक ऐसे हैं, जो मानकों को दरकिनार कर वाहनों में रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर रात्रि में बेधड़क वाहनों को सड़कों पर दौड़ाते हैं. पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज पांच वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
वाहनों में रंगीन लाइट लगी होने पर होगी कार्रवाई:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों को बहुरंगी लाइटें, लाल-नीली बत्ती और हूटर लगे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि इन लाइटों से सामने से आने वाले अन्य वाहन चालकों के लिये खतरा बना रहता है. सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों से अपने वाहनों से रंगीन लाइटें खुद हटाने की अपील की गई है. साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि वाहनों में रंगीन लाइटें और हूटर लगा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.