नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिखने लगा है. वहीं, नोएडा का तापमान तेजी से लुढ़क रहा है. पारा तीन डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने बेघरों और गरीबों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की. पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ठंड में बुजुर्गों, असहाय और जरूरतमंद लोगों को यूपी 112 की सहायता से निकटतम रैन बसेरे में पहुंचा रहा है.
जानकारी के अनुसार, बेसहारों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने अलाव की भी व्यवस्था की है. सड़क पर ठंड में ठिठुरते लोगों को रैन बसेरे तक पुलिस पहुंचा रही है. नोएडा में कुल सात स्थानों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, सेक्टर 135 के बारात घर में 80, मामूरा बारात घर में 30, कुंडली बारात घर में 50, सेक्टर 62 बारात घर में 25, बरोला बारात घर में 25, स्टेडियम सेक्टर 21 में 150 और ग्राम सोरखा पंचायत घर में 16 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई. इन रैन बसेरों का डीएम मनीष वर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, अलाव और पानी की उचित व्यवस्था की गई है.