चंडीगढ़: हरियाणा में होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस संबंध में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, ताकि लोग शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व का आनंद ले सकें.
आपराधिक तत्वों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने, शराब पीने के बाद दुर्व्यवहार करने, छेड़छाड़ करने, जबरदस्ती डोनेशन लेने और ध्वनि प्रदूषण जैसी संभावित समस्याओं के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस शरारती तत्वों से निपटने को पूरी तरह तैयार है.
पुलिस पहरे में मनेगी होली: डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी. जारी दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाली पुलिस यूनिट को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.