दौसा:जिले की श्यालावास केंद्रीय कारागाह में गुरुवार सुबह जेल में बंद कैदियों द्वारा लांगरियों और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट करने के 36 घंटे बाद दौसा पुलिस हरकत में आई है. लालसोट पुलिस के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल भारी पुलिस जाब्ते के साथ श्यालावास जेल पहुंचे. जहां उन्होंने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान में दो माह के अंतराल में ही दूसरी बार जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. पुलिस जांच कर दौरान जेल के अंदर जमीन में गड़े हुए दो कीपैड मोबाइल फोन मिले. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सर्च अभियान के दौरान लालसोट एडीएम मनमोहन और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में स्थित श्यालावास केंद्रीय कारागाह में गुरुवार सुबह चाय की बात को लेकर आनंदपाल और लादेन गैंग के गुर्गों ने जेल के लांगरी और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट कर दी थी. हालांकि जेल प्रशासन ने इस तरह की घटना को नकार दिया था.
पढ़ें:जेल की तलाशी में फिर मिले फोन, बंदी ने बताया- जमीन में छुपाकर रखें हैं दो मोबाइल - Jodhpur Central jail
चार थानों की पुलिस ने 4 घंटे चलाया सर्च अभियान: डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि जेल में गुरुवार को मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को जेल में पहुंचकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पापड़दा, लवाण, नांगल राजावतान और लालसोट थाना पुलिस के 20 जवान और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. वहीं जेल के अंदर करीब 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया.
पढ़ें:बिजली का काम सिखाने वाले ने जेल में पहुंचाई सिम, आरोपी गिरफ्तार, तीन जेल अधिकारी भी सस्पेंड - Death Threat to CM Bhajanlal Sharma
जमीन में गड़े मिले 2 कीपैड मोबाइल: डीएसपी गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान जेल के अंदर जमीन में गड़े हुए 2 कीपैड मोबाइल मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. वहीं मोबाइल जेल के अंदर कैसे आए, इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गत माह इसी जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद जेल में जमीन में गड़े हुए एक दर्जन मोबाइल मिले थे. वहीं एक माह बाद ही फिर से जेल के अंदर दो मोबाइल मिलना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है.