उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुसाइड करने जा रहे युवक को लगा मौत से डर! जान बचाने के लिए हाईटेंशन लाइन के पिलर पर चढ़ा - Laksar Police Saved Youth Life - LAKSAR POLICE SAVED YOUTH LIFE

Police Saved Life of Youth in Laksar लक्सर में डिप्रेशन के चलते युवक ने गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन अगले ही पल उसे मौत से डर लगने लगा और तैरकर हाईटेंशन लाइन के पिलर पर जा चढ़ा. जहां से वो बचाने की मिन्नतें करना लगा. गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली.

Police Save Life of Youth
पुलिस ने बचाई युवक की जान (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 6:50 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड पुलिस के जवान एक बार फिर से देवदूत साबित हुए हैं. उन्होंने लक्सर में गंगा (नील धारा) बीच में स्थित हाईटेंशन लाइन पिलर पर चढ़े युवक की जान बचाई है. युवक ने गंगा में छलांग लगाई थी, जब वो बहने लगा तो मौत के डर से वो नील धारा के बीच खड़े हाईटेंशन लाइन के पिलर पर चढ़ गया. इतना ही नहीं मौत के डर से युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीरों ने युवक का शोर सुन कर स्थानीय बाढ़ राहत पुलिस चौकी को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर जान बचाई है.

दरअसल, यह पूरा मामला लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर रायघाटी और सोपरी के पास एक युवक गंगा नदी में बह कर आ गया है, जो जान बचाने के लिए गंगा में बने हाईटेंशन लाइन टावर के पिलर पर चढ़ा हुआ है. सूचना पर चौकी में तैनात कांस्टेबल गंगा ब्रिजवाल, कांस्टेबल अजीत तोमर और फायरमैन बलदेव बाढ़ आपदा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां गंगा नदी की नील धारा के बीच बने हाईटेंशन टावर के पिलर पर एक युवक बैठा दिखा.

वहीं, युवक को बचाने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय पुत्र रोड़े सिंह निवासी नांगल, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बताया. संजय ने पुलिस को बताया कि वो घर से डिप्रेशन के चलते आत्महत्या के इरादे से लक्सर आया था. जहां वो गंगा में उतर तो गया, लेकिन मरने के डर से नदी में खड़े हाईटेंशन लाइन की पिलर पर चढ़ गया.

"एक युवक के गंगा में बहकर आने की सूचना मिली थी, जिसको हमारी टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. युवक पारिवारिक कलह के चलते डिप्रेशन में था. युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद युवक को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा." - नरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी, भिक्कमपुर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 24, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details