लक्सर: उत्तराखंड पुलिस के जवान एक बार फिर से देवदूत साबित हुए हैं. उन्होंने लक्सर में गंगा (नील धारा) बीच में स्थित हाईटेंशन लाइन पिलर पर चढ़े युवक की जान बचाई है. युवक ने गंगा में छलांग लगाई थी, जब वो बहने लगा तो मौत के डर से वो नील धारा के बीच खड़े हाईटेंशन लाइन के पिलर पर चढ़ गया. इतना ही नहीं मौत के डर से युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीरों ने युवक का शोर सुन कर स्थानीय बाढ़ राहत पुलिस चौकी को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर जान बचाई है.
दरअसल, यह पूरा मामला लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर रायघाटी और सोपरी के पास एक युवक गंगा नदी में बह कर आ गया है, जो जान बचाने के लिए गंगा में बने हाईटेंशन लाइन टावर के पिलर पर चढ़ा हुआ है. सूचना पर चौकी में तैनात कांस्टेबल गंगा ब्रिजवाल, कांस्टेबल अजीत तोमर और फायरमैन बलदेव बाढ़ आपदा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां गंगा नदी की नील धारा के बीच बने हाईटेंशन टावर के पिलर पर एक युवक बैठा दिखा.