रायपुर:मुजगहन थाना इलाके में इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर से 20 लाख रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुपरवाइजर के साथ उसके साथी ने लूट की झूठी कहानी बनाई थी. सुपरवाइजर के साथी आरोपी योगेंद्र कुमार भारती के ऊपर काफी कर्ज था और कर्ज को चुकाने के लिए दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 18 लाख 54 हज़ार रुपये बरामद करने के साथ ही 4 मोबाइल फोन भी जप्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.
शातिर सुपरवाइजर ने रची थी लूट की पूरी कहानी: ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि पीड़ित मनोज ध्रुव ने गुरुवार को थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रायपुर के शाश्वत नगर बोरियाखुर्द में रहता है. कमल विहार के सेक्टर 15 के पास इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. वह अपनी गाड़ी की डिक्की में गुरुवार की सुबह 10 से 11:00 बजे घर से ऑफिस की लिए निकला था तभी रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.