उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटे को बचाने के लिए गंगा की लहरों से 'लड़' गई मां, दोनों के लिए फरिश्ता बनी जल पुलिस - Rishikesh Police Rescue - RISHIKESH POLICE RESCUE

Child drowned river in Rishikesh ऋषिकेश में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गई. मां किसी तरह अपने बच्चे के पास तक तो पहुंच गई, लेकिन वो भी गंगा में डूबने लगी. वहीं मौके पर तैनात जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बेटे और मां को नदी से बाहर निकाला.

Rishikesh police rescued mother and son
ऋषिकेश पुलिस ने मां औ बेटे को किया रेस्स्यू (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 12:32 PM IST

बेटे को बचाने के लिए गंगा की लहरों से 'लड़' गई मां (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऋषिकेश: कहते हैं बच्चा मां के जिगर का टुकड़ा होता है और उस जिगर के टुकड़े पर यदि कोई आंच आ जाए तो मां मौत से भी लड़ जाती हैं. आज एक ऐसा ही नजारा ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती के नाव घाट पर देखने को मिला. जहां गंगा में बह गए अपने पांच साल के बच्चे की जान बचाने के लिए मां अपनी जान खतरे में डालकर मौत से लड़ गई. वहीं जल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को सकुशल रेस्क्यू किया.

जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए नदी में कूदी मां:गंगा के तेज बहाव के बीच लहरों से लड़ते-लड़ते मां मौत से शायद हार जाती, लेकिन जल पुलिस के जवानों ने फरिश्ता बन मां और बच्चे की सांसों को रोक रही मौत को हरा दिया. जिंदगी की जंग जीतने के बाद अपने बेटे के साथ घाट पर लौटी मां के जज्बे को लोगों ने जमकर सराहना की. फरिश्ता बने जल पुलिस के जवानों को भी शाबाशी देकर हौसला अफजाई की. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मेरठ से आए एक परिवार के कुछ सदस्य नाव घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए. अचानक पांच साल का वंश गंगा में बह गया.

पुलिस ने दोनों को किया रेस्क्यू:वंश की जान खतरे में दिखाई दी तो उसकी मां गुड्डी देवी ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी. किसी तरह गुड्डी देवी वंश तक तो पहुंच गई, लेकिन खुद भी गंगा के तेज बहाव में बहने लगी. इस बीच नाव घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा और राजेंद्र सिंह ने मां बेटे को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया. जान बचाए जाने पर मां बेटे के साथ आए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. कहते हैं कि अपने बच्चे से दुनिया में मां से बढ़कर प्यार करने वाला कोई नहीं है,आज की इस घटना ने इसको चरितार्थ भी कर दिया.

पढ़ें-भीमताल ब्लॉक में गौला नदी में बह गया किशोर, दोस्तों के साथ खेलने के दौरान हुई घटना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details