उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता को थाने छुड़ाने पहुंचे सपा विधायक और गठबंधन प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज - fir agianst Amitabh Bajpayee - FIR AGIANST AMITABH BAJPAYEE

सपा विधायक अमिताभ और गठबंधन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ईद के मौके पर सपा नेता सम्राट विकास को पनकी थाने से छुड़वाने पहुंचे थे. उस दौरान थाने के अंदर सपा विधायक अमिताभ ने एसीपी को धमकी दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:27 AM IST


कानपुर: शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और गठबंधन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शनिवार देर रात एफआईआर दर्ज की गयी. उक्त नेताओं के अलावा 200 से अधिक कार्यकर्तओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा लिखे जाने के बाद से शहर में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है. एडीसीपी पश्चिम विजयेंन्द्र द्विवेदी ने बताया, कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, गठबंधन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा और 200 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एडीसीपी पश्चिम विजयेंन्द्र द्विवेदी ने दी जानकारी
इसे भी पढ़े-सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले- BJP हमारे मंत्री पर पहले ED से छापा डलवाया, फिर इस्तीफे का दबाव बनाया - MP Sanjay Singh In Lucknow

सपा नेता को थाने से छुड़वाने पहुंचे थे, तो दी थी एसीपी को धमकी: ईद के मौके पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के आदेश पर अर्मापुर और पनकी पुलिस ने सपा नेता सम्राट विकास को सरकारी काम में बाधा उतपन्न करने के चलते अरेस्ट किया था. जैसे ही यह जानकारी सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और गठबंधन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा को हुई थी, तो दोनों नेता भारी भीड़ के साथ पनकी थाने पहुंच गए थे. वहां बहस के दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसीपी को धमकी देकर कहा था, यह काम राम नवमी में करके दिखा देना. सपा विधायक की धमकी वाला वीडियो भी कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था. अब शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है, कि क्या पुलिस सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा को अरेस्ट भी करेगी.

एक घंटे से ज्यादा थाने का काम बाधित:एडीसीपी पश्चिम विजयेंन्द्र द्विवेदी ने बताया, कि जब सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और गठबंधन के प्रत्याशी अलोक मिश्रा पनकी थाने आये थे तो हंगामा के दौरान करीब एक घंटे तक थाने का काम बाधित रहा था. कई फरियादी अपनी बात कहे बिना ही थाने से वापस लौट गए थे. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले की जांच कराई. जो वीडियो के आधार पर साक्ष्य मिले, उनका संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गयी है.

यह भी पढ़े-पंचतत्व में विलीन हुईं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश की मां, पति शन्नू राजभर ने दी मुखाग्नि - Cabinet Minister Om Prakash

ABOUT THE AUTHOR

...view details