रुड़की:हरिद्वार जिले के लंढौरा कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. वीडियो में एक युवक के साथ कुछ लोग उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि मामला यहां तक पहुंचता है कि युवक के हाथ बांधकर उसके सिर के आधे बाल मुंडवा दिए जाते हैं और फिर उसे पूरे बाजार में घुमाया जाता है. वहीं यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किसी काम से लंढौरा कस्बे में पहुंचा था और इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसके हाथ बांध दिए गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी. गुस्साई भीड़ यहीं नहीं रुकी, बल्कि युवक के सिर के आधे बाल काट दिए और चेहरे का हुलिया बिगाड़ दिया. इसके बाद युवक को गालियां देते हुए पूरे बाजार में घुमाया गया. वहीं युवक की बेइज्जती और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला तो वीडियो युवक के परिजनों तक जा पहुंचा, जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी हुई.
पीड़ित के परिजन ने दर्ज कराया मुकदमा: इसके बाद युवक के परिजन ने मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जबकि अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है.