हल्द्वानी: नैनीताल जिले में जमीनी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उधम सिंह नगर के रहने वाले एक छात्र नेता पर पीआरडी जवान ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पीआरडी जवान की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने छात्र नेता समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
पीआरडी जवान ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, पूर्व छात्र नेता समेत दो पर मुकदमा दर्ज - FRAUD CASE IN HALDWANI
पीआरडी जवान ने दो लोगों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
![पीआरडी जवान ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, पूर्व छात्र नेता समेत दो पर मुकदमा दर्ज Haldwani Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2024/1200-675-23088505-thumbnail-16x9-pic-n-nn.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 11, 2024, 10:28 AM IST
पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी पीआरडी जवान देवेंद्र सिंह को प्लॉट दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. देवेंद्र सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि दो साल पहले उधम सिंह नगर निवासी उपेंद्र देऊपा और देहरादून निवासी पवन सिंह के संपर्क में आया. दोनों ने हल्द्वानी के भगवानपुर, जयसिंह इलाके में जमीन दिखाते हुए सौदा तय कराया. 16.60 लाख रुपये की इस जमीन के लिए देवेंद्र ने किश्तों में 11 लाख रुपये का भुगतान किया.देवेंद्र ने बताया कि पहली किश्त में पांच लाख का चेक उपेंद्र को दिया.
दूसरी किश्त में पांच लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते से ट्रांसफर कराए और एक लाख रुपये तीसरी किश्त में दिए.जब रजिस्ट्री की बात आई तो दोनों आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि उपेंद्र उधम सिंह नगर में पूर्व छात्र नेता है और ऊंची पहुंच रखता है.
पढ़ें-जमीन धोखाधड़ी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को प्लॉट के नाम पर 80 लाख का लगाया था चूना