लक्सर: हरिद्वार लक्सर के थाना पथरी क्षेत्र के निजी काम से जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे व लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आजम घिस्सुपुरा थाना पथरी निवासी पेशे से वकील हैं. वह अपने किसी काम से ऐथल गांव गये थे. लौटते वक्त जैसे ही वह ऐथल रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकले तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति इरफान, साहिब व गुलबहार निवासी ऐथल ने वकील को रोककर गाली गलौज करते हुए लात घूंसों व लाठी डंडे से खूब पिटाई की. पीड़ित ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे नदीम शहजाद महबूब व अन्य लोगों ने उनके चंगुल से बड़ी मुश्किल से बचाया. वहीं लोगों की भीड़ देखकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.