उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिवक्ता पर लाठी डंडों व लात घूंसों से हमला, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Assault case in Laksar

Laksar Lawyer Assault Case हरिद्वार के लक्सर में एक अधिवक्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग उससे रंजिश रखते हैं. वहीं वकील की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Laksar lawyer assault case
लक्सर में वकील के साथ मारपीट (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:27 AM IST

लक्सर: हरिद्वार लक्सर के थाना पथरी क्षेत्र के निजी काम से जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे व लात घूंसों से हमला कर घायल कर दिया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आजम घिस्सुपुरा थाना पथरी निवासी पेशे से वकील हैं. वह अपने किसी काम से ऐथल गांव गये थे. लौटते वक्त जैसे ही वह ऐथल रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकले तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति इरफान, साहिब व गुलबहार निवासी ऐथल ने वकील को रोककर गाली गलौज करते हुए लात घूंसों व लाठी डंडे से खूब पिटाई की. पीड़ित ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे नदीम शहजाद महबूब व अन्य लोगों ने उनके चंगुल से बड़ी मुश्किल से बचाया. वहीं लोगों की भीड़ देखकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

उन्होंने बताया यह लोग पहले से मुझे रंजिश रखते आ रहे हैं. मोहम्मद आजम ने आरोपित साहिब,गुलबहार व इरफान के विरुद्ध मारपीट करने के संबंध में थाना पथरी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के मामले में उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

पढ़ें-तहसीलदार आवास में घुसकर होमगार्ड जवान के साथ मारपीट, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details