चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में छोटानागरा-जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मारंगपोंगा और दलाईगारा के बीच जंगल, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 01 आईईडी बम को बरामद किया गया है. जिसे उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन की संयुक्त अभियान टीम गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पतिराम मांझी अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में घूम रहे हैं. जिसके आलोक में आज से छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र की सीमा से लगे पहाड़ी, जंगली क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने बताया कि दिनांक 25.12.2024 को आगे सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा-जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र मरंगपोंगा एवं दलाईगारा के मध्य जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 01 आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया गया. नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है.