दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: बालिका गृह से फरार किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, प्रेमी गिरफ्तार - Teenager girl safely recovered - TEENAGER GIRL SAFELY RECOVERED

नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने राजकीय बालिका गृह से फरार किशोरी को बरामद कर लिया है. मामला दर्ज होने पर पुलिस उसकी तलाश में थी.

बालिका गृह से फरार किशोरी बरामद
बालिका गृह से फरार किशोरी बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-62 स्थित राजकीय बालिका गृह से फरार 16 साल की किशोरी को सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार देर रात मोरना गांव से बरामद कर लिया. किशोरी अपने प्रेमी युवक के साथ रह रही थी. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किशोरी की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी. करीब 55 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस फरार किशोरी और उसके प्रेमी युवक के पास पहुंची.

नोएडा पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय किशोरी सेक्टर-44 में रहती है. उसको एक युवक से प्रेम हो गया. युवक के बहकावे में आ कर वह उसके साथ चली गई. किशोरी की बहन ने इस मामले में युवक पर उसे बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि जब किशोरी को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया तो उसने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया. ऐसे स्थिति में पुलिस उसे बालिका गृह ले आई. बीते दिनों मौका पाकर किशोरी बालिका गृह से फरार हो गई और सीधे होशियापुर गांव में रहने वाले अपने प्रेमी युवक शिवम उर्फ शुभम यादव के पास पहुंच गई. दोनों को शनिवार को पुलिस ने खोज लिया. किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं आरोपी युवक को जेल भेजा गया है.

बालिका गृह की अधिकारी ने दर्ज कराया था मुकदमा

किशोरी के फरार होने के मामले में राजकीय बालिका गृह की महिला अधिकारी ने सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. बालिका गृह के सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों की भी पुलिस जांच कर रही है, जिनकी इस मामले में लापरवाही सामने आई है. फिलहाल मामले मे किशोरी के प्रेमी की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: बालिका गृह से 16 साल की किशोरी फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details