नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-62 स्थित राजकीय बालिका गृह से फरार 16 साल की किशोरी को सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार देर रात मोरना गांव से बरामद कर लिया. किशोरी अपने प्रेमी युवक के साथ रह रही थी. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किशोरी की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई थी. करीब 55 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस फरार किशोरी और उसके प्रेमी युवक के पास पहुंची.
नोएडा पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय किशोरी सेक्टर-44 में रहती है. उसको एक युवक से प्रेम हो गया. युवक के बहकावे में आ कर वह उसके साथ चली गई. किशोरी की बहन ने इस मामले में युवक पर उसे बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि जब किशोरी को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया तो उसने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया. ऐसे स्थिति में पुलिस उसे बालिका गृह ले आई. बीते दिनों मौका पाकर किशोरी बालिका गृह से फरार हो गई और सीधे होशियापुर गांव में रहने वाले अपने प्रेमी युवक शिवम उर्फ शुभम यादव के पास पहुंच गई. दोनों को शनिवार को पुलिस ने खोज लिया. किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं आरोपी युवक को जेल भेजा गया है.