कुचामनसिटीः डीडवाना कुचामन जिला पुलिस ने गुमशुदा, चोरी और लूटे गए 15 लाख के मोबाइल रिकवर कर इनके मालिकों को लौटाए. ये 62 मोबाइल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए. एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने इन मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलवाया था.
इस दौरान 15 लाख रुपए की कीमत के 62 मोबाइल फोन बरामद किए. इस बरामदगी में से 16 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एवं 46 मोबाइल फोन थाना स्तर पर उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए. इससे पहले भी पूर्व में 91 मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं. फोन मालिक अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर खुश हुए.