हमीरपुर: जिला के एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों को बीते दिन दुकान पर शराब का सेवन करते हुए पाया गया था. आज बच्चों के परिजनों को स्कूल में बुलाया गया था. वहीं, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई है. मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दुकान पर पुलिस ने दबिश दी और दुकान मालिकों के खिलाफ कानून कार्रवाई की है. एसएचओ हमीरपुर ललित मंहत की अगुवाई में टीम ने दुकान में दबिश दी थी और दुकान से बिना लाइसेंस बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बरामद किया है.
वहीं, हमीरपुर थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि,'कोट बाजार में स्कूल के नजदीक पुलिस ने बिना लाइसेंस के तंबाकू और अवैध तरीके से गुटखा, खैनी बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ दबिश दी है. रेड के दौरान पुलिस ने तीन दुकानों से अवैध तरीके से रखा गया गुटखा, खैनी और तंबाकू उत्पाद बरामद किए हैं. स्कूल के नजदीक 100 मीटर के दायरे में इस तरह के मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकती है, लेकिन ये दुकानदार मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे थे. पुलिस ने इन लोगों पर कार्रवाई शुरू की है.'
गुटखा-खैनी बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT) एसएचओ हमीरपुर ललित महंत ने बताया कि, 'सरकारी स्कूल के आसपास की दुकानों में छापेमारी की जा रही है. कई दुकानों में बीडी, सिगरेट के अलावा गुटखा व खैनी बरामद की है. पुलिस ने सारे सामान को सील कर लिया है और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने कोट से चौरी-सुजानपुर मार्ग पर भी दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने दो दुकानों से हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित गुटखा और खैनी के बरामद की है. इसके अतिरिक्त बीड़ी और सिगरेट भी बरामद की है. दुकानदार इन मादक पदार्थों के कोई लाइसेंस या अनुमति पत्र नही दिखा पाए, जिसके चलते पुलिस ने सभी मादक पदार्थों को कब्जे में लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: बंदरों ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, बुरी तरह से किया जख्मी
ये भी पढ़ें: कांस्टेबल को नौकरी से निकालने पर हिमाचल के पूर्व DGP संजय कुंडू और 3 एसपी समेत 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज