बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, बिना परमिट वाली गाड़ी की जांच करने पहुंची पुलिस - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Raid In Pappu Yadav Office: पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व सांसद पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने रेड मारा है. बिना परमिट वाली गाड़ियों के इस्तेमाल के मामले की जांच करने बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंची. इस मामले पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जैसे ही पप्पू यादव को पुलिस के रेड की जानकारी मिली वैसे ही वे अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, बिना परमिट वाली गाड़ी की जांच करने पहुंची पुलिस
पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, बिना परमिट वाली गाड़ी की जांच करने पहुंची पुलिस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 7:27 PM IST

पूर्णिया:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहा है. इसकी तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है. चुनाव प्रचार के लिए गाड़ियों को भी सजाया जा रहा है. हाल ही में जाप पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और नोमिनेशन फाइल कर दिया. इसके बाद से पप्पू लगातार पूर्णिया में सक्रिय है और लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब भारी संख्या में पुलिस बल पप्पू यादवके कार्यालय पहुंच गई.

पप्पू यादव के कार्यालय में छापा:पुलिस ने पहुंचते ही दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और गेट लॉक कर लिया. उसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि डीजे गाड़ी के परमिशन के जांच के लिए पुलिस पहुंची है. वहीं पप्पू यादव को जैसे ही जानकारी मिली वे तुरंत अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस कर्मियों से पूछा कि आप किसके आदेश से यहां आए हैं?

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी

"गाड़ी की जांच की जा रही है कि गाड़ी की परमिशन है या नहीं है. कागज लिए गए हैं. इनका कहना है कि परमिशन लिया गया था. एसडीओ साहब को दिया गया है सिंगल विंडो में परमिशन की जांच करने के लिए. छानबीन की जाएगी और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."-पुष्कर कुमार, डीएसपी

पप्पू यादव के कार्यालय के बाहर भीड़

"हम प्रचार की गाड़ी सजा रहे थे. इसी दौरान कार्यालय में पुलिस पहुंच गई. मेरी जान को खतरा है. जिस दिन मैंने कांग्रेस ज्वाइन किया उसी दिन मेरी सुरक्षा हटा ली गई थी. मैं चुनाव प्रचार में था. उसी दौरान जबरन मेरे कार्यालय में घुसकर मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया और फिर मेरी गाड़ी जबरन जब्त करने का प्रयास किया गया. सारी गाड़ियों का मैंने परमिशन लिया है."- पप्पू यादव, निर्दलीय उम्मीदवार, पूर्णिया

'हार का डर अच्छा लगा'- पप्पू यादव:वहीं पप्पू यादव ने सरकार पर हमला किया है और सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि"कितना नीचे गिरेगी सरकार, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया.

'4 जून के बाद मैं रहूंगा या सरकार': इस दौरान पप्पू यादव के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि हमने चिट्ठी लिख दी है मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. मुझे कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस सीधे टपक गई. 26 अप्रैल तक मैं चुनाव आयोग के कानून को मानूंगा और 4 जून को या तो पप्पू यादव या सरकार.

इसे भी पढ़ें-पप्पू की बगावत किस पर पड़ेगी भारी, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूर्णिया लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 11, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details