गिरिडीह: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सुरक्षा पर पैनी नजर रखे हुए है. सीमा इलाका हो या हाइवे सभी जगह पर विशेष टीम जांच कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में गिरिडीह केंद्रीय जेल में छापा मारा गया. यहां डीसी-एसपी के साथ 25 पदाधिकारी और 115 जवान कारा के अंदर पहुंचे और सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड के अलावा महिला वार्ड को खंगाला गया. इस दौरान कारा के अंदर अवस्थित अस्पताल को भी खंगालने का काम किया गया.
दो घंटे तक चली छानबीन
जेल के अंदर सुबह 6 बजे ही प्रशासन की टीम पहुंच गई. सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक वार्डों को खंगालने का काम किया गया. छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान खैनी और गुटखा के अलावा किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.