पलामू: नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे समेत सभी तरह की सड़कों पर पुलिस की निगरानी शुरू हुई है. यह निगरानी काफी खास है. इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट की निगरानी को बॉर्डर पुलिस ने और बढ़ा दिया है. झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार की खास सड़कों पर और खास इलाकों में अतिरिक्त पुलिस की भी तैनाती की गयी है.
दरअसल हाल के दिनों में नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. यह फायरिंग लातेहार, पलामू और गढ़वा के इलाके में हुई है. सभी घटनाओं में अपराधियों ने बाइक का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने सड़कों पर सुरक्षा को लेकर योजना बनायी है तथा निगरानी को भी बढ़ाया है.
अपराधी और आपराधिक संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सड़को पर निगरानी रखी जा रही है. अपराधी हो या असामाजिक तत्व सभी को चिन्हित किया जा रहा हैः-सुनील भास्कर, आईजी, पलामू