रामानुजगंज : बारहवीं बटालियन कैंप में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें खेलकूद समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर बटालियन के जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. साथ ही बच्चों को पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.
पुलिस स्मृति दिवस समारोह का समापन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ
बलरामपुर के बारहवीं बटालियन कैंप में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई.इस दौरान पुलिस स्मृति समारोह का समापन भी हुआ.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 5 hours ago
बटालियन कैंप में खेलकूद का हुआ आयोजन :रामानुजगंज स्थित बारहवीं बटालियन कैंप में पुलिस स्मृति दिवस पर लगातार दस दिनों तक क्रिकेट, दौड़ प्रतियोगिता रस्सीकूद, फुटबॉल समेत खेलकूद का आयोजन हुआ. जिसमें बटालियन के जवानों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई शपथ :31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने बारहवीं बटालियन कैंप में जवानों को शपथ दिलाई गई. आपको बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. 2014 से, इस दिन को देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं.