हिसार: जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक के बाद एक कई कार्रवाई देखने को मिल रही है. इसी तरह जिले के हासी में बुलेट बाइक के साइलेंसर से पटाखे फोड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक पर पुलिस ने 35 हजार रुपये का चालान किया है.
बुलेट में पटाखे फोड़ना है अवैध : हांसी की अनाज मंडी के चौकी प्रभारी पीएसआई अनिल ने बताया कि बुलेट के पटाखे बजाने पर स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. ध्वनि प्रदूषण के चलते इलाके में असाधारण माहौल उत्पन्न होने लगता है. उनका कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से संदेश जाएगा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा. वहीं, नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है.