नई दिल्ली:दिल्ली के जैतपुर इलाके के मीठापुर चौक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है .मृतक की पहचान गोपाल गुप्ता के रूप में हुई है. जो मीठापुर चौक पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. और यही पर वह रात को सोया था और सुबह लोगों को वह मृत मिला जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के हाथों और मुंह से खून निकला हुआ नजर आया है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि गोपाल की मौत कैसे हुई है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आ पाएगा.
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है मृतक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.वहीं लोगों के अनुसार मृतक गोपाल के मुंह और हाथ से खून निकला हुआ नजर आया हैं. घटना की सूचना के बाद मीठापुर चौक पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोग अंदेशा जता रहे हैं कि गोपाल की हत्या की गई हैं।वही इस पूरे मामले में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर मामले की जांच में जुट गई है