धौलपुर:जिले की अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने शुक्रवार को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. एक ट्रक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर खनन माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने खनन माफिया एवं अन्य आपराधिक किस्म के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया. नादनपुर थाना पुलिस ने खानों में कार्रवाई कर आरोपी रामनिवास गुर्जर पुत्र भोले राम गुर्जर निवासी खनपुरा को गिरफ्तार किया है.
उसके पास से पत्थर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. दूसरी कार्रवाई के दौरान शेरनी नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. तीसरी कार्रवाई को बसई डांग थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. उसने बजरी परिवहन के मामले में फरार चल रहे आरोपी ब्रजराज सिंह गुर्जर पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी रजई को को गिरफ्तार किया.