राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर चोरी का मामला, पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद - 3 accused of theft arrested

चित्तौड़गढ़ के कपासन में दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.

चोरी के तीन और आरोपी गिरफ्तार
चोरी के तीन और आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 10:44 PM IST

चित्तौड़गढ़ : कपासन में दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में कपासन पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने चोरी के माल के खरीदार व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दो न्यायिक मजिस्ट्रेट सरकारी आवासों से 20 जुलाई को दिन दहाड़े खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर 26 तोला सोने के साथ चांदी के आभूषण और बेशकीमती घड़ियां चुरा ले गए थे. वारदात का खुलासा करते हुए कपासन पुलिस व साइबर सेल की टीम ने पारदी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया था. मामले में चोरी के शेष माल की बरामदगी करने एवं चोरी के माल को खरीदने वाले व आरोपियों को वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-अंतरराज्यीय पारदी गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी, नकबजनी, लूटपाट और डकैती की 50 से अधिक वारदातें कबूली - InterState Pardeshi Gang

चोरी का सामान बरामद : थानाधिकारी कपासन रतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने रिमांड पर चल रहे चारों आरोपियों से चोरी के माल को खरीदने वाले मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के निवासी राहुल, अंकित और चोरी के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने वाले आष्टा निवासी गोलू जितेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने चोरी का शेष माल सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details