झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनातू डबल मर्डर: पूर्व माओवादी था दिनेश यादव, दूसरे मृतक की नहीं हुई पहचान - MANATU DOUBLE MURDER

पलामू के मनातू में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को कई जानकारी मिली है. मृतक दिनेश यादव पूर्व माओवादी सदस्य था.

Manatu Double Murder Case
मनातू का जंगल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 7:28 PM IST

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पूरे मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गुरुवार को मृतक दिनेश यादव व एक अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराया गया. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक दिनेश यादव 2017 में माओवादी दस्ते का सदस्य था, बाद में उसने दस्ता छोड़ दिया था.

मृतक दिनेश यादव के भाई दीपक कुमार यादव ने बताया कि दिनेश 29 जनवरी को चेन्नई से लौटा था. सोमवार को वह गांव के ही रिश्ते के चाचा विपिन यादव के साथ घर से निकला था. दोनों को बिहार के गया स्थित इमामगंज के नबीगढ़ अपने रिश्तेदार के घर जाना था. दोनों को आखिरी बार मंगलवार को बिहार के सलैया में देखा गया था.

दीपक यादव ने बताया कि विपिन यादव के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा होगा. विपिन की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं, वह नक्सल संगठन से जुड़ा था. विपिन यादव मनातू थाना क्षेत्र के नवाचुंका का रहने वाला है.

मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि हत्या मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है, जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों से संपर्क किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details