छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पिटबुल डॉग बाइट केस : मालिक के खिलाफ सलमान ने दर्ज की शिकायत, पुलिस बैन नस्ल को पालने की जुटा रही है जानकारी - raipur dog bite case

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 4:58 PM IST

Police filed complaint against Pitbull dog owner रायपुर के खम्हारडीह में पिटबुल डॉग के हमले के बाद थाने में शिकायत दर्ज हुई है.इस केस में अब पुलिस ये पता लगा रही है कि दंपती ने प्रतिबंधित नस्ल के डॉग को कहां से हासिल किया.यदि नियमों का उल्लंघन करके डॉग्स को पाला गया होगा तो पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.Pitbull dog owner in trouble

Police filed complaint against Pitbull dog owner
पिटबुल डॉग बाइट केस में FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : रायपुर के खम्हारडीह में डिलीवरी ब्वॉय पर पिटबुल डॉग ने अटैक किया था. इस घटना के बाद पुलिस ने डॉग ऑनर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हमले के बाद घायल डिलीवरी ब्वॉय ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने डॉग बाइट मामले में मालिक अक्षय राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने अक्षय राव के खिलाफ धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.


कब हुई थी घटना ? :खम्हारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को डिलीवरी बॉय सलमान खान के ऊपर दो पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया था. डिलीवरी बॉय सलमान खान अक्षय राव के घर पार्सल की डिलीवरी करने पहुंचा था.

''घर में डिलीवरी देने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय पर 2 पिटबुल डॉग ने हमला किया था. इस मामले में डिलीवरी बॉय घायल हुआ था. जिसके बाद डिलीवरी बॉय की रिपोर्ट पर थाना में धारा 291 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.'' - नरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी


घर में मौजूद थे तीन डॉग :जिस वक्त डिलीवरी ब्वॉय घर के अंदर आया उस समय तीन डॉग्स मौके पर थे.दो डॉग्स पिटबुल जबकि तीसरा दूसरी नस्ल का था. पिटबुल के हमला करते ही डिलीवरी ब्वॉय ने आवाज लगाई लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय किसी तरह से घर से बाहर निकला और कार पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

कार में चढ़कर जान बचाता सलमान खान (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस जुटा रही है जानकारी :पुलिस ने धारा 291 BNS के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही इस बात की भी जानकारी हासिल कर रही है कि डॉक्टर दंपती के पास खूंखार प्रजाति का पिटबुल डॉग कैसे पहुंचा. इस मामले में पशुपालन विभाग से भी जानकारी ली जा रही है कि पिटबुल को पालतू बनाने और अन्य किसी बिंदुओं पर प्रतिबंध तो नहीं लगाया गया है. अगर जांच के दौरान नियम का उल्लंघन होता है तो इस पर अलग से कार्रवाई होगी.

सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान

घर के बाहर साइकिल चला रही मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला
पिटबुल कुत्ते ने बच्चे काे काटकर किया जख्मी, पुलिस ने मालिक काे किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details