नई दिल्ली/नोएडा:मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पुलिस ने पत्नी से मारपीट के आरोप में अदालत में 45 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें उन्हें पत्नी से मारपीट का दोषी पाया है. चार्जशीट सीसीटीवी और मेडिकल रिपोर्ट व आसपास के लोगों के बयान के आधार पर तैयार की गई है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब अदालत से विवेक बिंद्रा की मुश्किल बढ़ सकती है.
पत्नी से की थी मारपीट: उनके बहनोई ने आरोप लगाया गया था कि बिंद्रा और यानिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रह रहे हैं. करीब एक माह बाद सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव है.
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने सोसाइटी के कैमरे में कैद विडियो और यानिका की मेडिकल रिपोर्ट व उसके बयान दर्ज किए थे. इसके अलावा विवेक बिंद्रा के पड़ोसी व अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए. इन बयानों व सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाते हुए पुलिस ने विवेक बिंद्रा को पत्नी से मारपीट का दोषी मानते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.
विवेक बिंद्रा का विवादों से पुराना नाता:इससे पहले भी विवेक बिंद्रा विवादो कें घेरे में रह चुके है. यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के साथ भी विवाद सुर्खियों में रहा था. संदीप ने बिग स्कैम एक्सपोज्ड टाइटल से एक वीडियो जारी किया था. इसमें बिंद्रा पर मल्टी-लेवल मार्केटिंग जैसा कोर्स चलाने का आरोप लगाया था. आरोप लगाया गया था कि छात्रों से बिजनेस सिखाने के नाम पर बड़ी रकम ली जा रही है. जबकि बिंद्रा ने इस आरोप का अपने यूट्यूब चैनल पर जवाब दिया था. वहीं जून 2022 में बिंद्रा को अपने एक वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह के एनिमेटेड चित्रण पर सिख समुदाय से विरोध का सामना करना पड़ा. इस विवाद के बाद बिंद्रा को माफी मांगनी पड़ी थी. वहीं अब पत्नी के विवाद ने विवेक की मुश्किलें और बढ़ा दी है .