नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों की थाना बीटा दो पुलिस से मुठभेड़ से हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए जिनके लिए पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है. बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की एक कार बरामद की है.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी, 15 हजार करोड़ जीएसटी चोरी मामले में था शामिल
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. थाना बीटा दो पुलिस गुरुवार देर रात डाढ़ा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक अर्टिगा कार आती हुई दिखी. कार के नंबर-प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी. पुलिस ने जब संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो वह ईकोटेक 1 इंडस्ट्रियल एरिया के बिजली घर की तरफ भागने लगा. वहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. घायल बदमाश की पहचान इमलिया गांव निवासी विपिन के रूप में हुई है.