करनाल: जिले के बम्मरेहडी गांव के सरपंच के पिता पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें सरपंच का पिता घायल हो गया था. इस मामले में करनाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. देर रात पुलिस को दोनों फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. पुलिस की टीम को पता चला कि दो बदमाश बाइक पर पानीपत के काबड़ी गांव से निकल रहे हैं.
पानीपत में पुलिसकर्मी को गोली माकर भागे बदमाश: सूचना मिलने पर पुलिस ने नाका लगाकर आरोपियों को रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश कांस्टेबल ऋषिपाल को गोलीमार कर और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी छीनकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने पूरे करनाल और पानीपत जिले में नाकाबंदी कर दी.
ऐसे फरार हुए बदमाश: सदर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पानीपत में बदमाशों ने पुलिसकर्मी ऋषि पर गोली चला दी है और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश में सिविल लाइन थाना की टीम करनाल पश्चिमी बाईपास पर गश्त कर रही थी. इस दौरान हमें काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी हुई दिखाई दी. एक बदमाश बाहर खड़ा था. पुलिस की गाड़ी देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से गाड़ी के शीशे टूट गए.