हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में CIA असंध की टीम पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर मुठभेड़ के बाद करनाल से एक को पकड़ा - POLICE ENCOUNTER IN HARYANA

Police Encounter in Haryana: पंचकूला के बाद हरियाणा के पानीपत और करनाल जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

Police Encounter in Haryana
Police Encounter in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 10:51 AM IST

करनाल: जिले के बम्मरेहडी गांव के सरपंच के पिता पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसमें सरपंच का पिता घायल हो गया था. इस मामले में करनाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. देर रात पुलिस को दोनों फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. पुलिस की टीम को पता चला कि दो बदमाश बाइक पर पानीपत के काबड़ी गांव से निकल रहे हैं.

पानीपत में पुलिसकर्मी को गोली माकर भागे बदमाश: सूचना मिलने पर पुलिस ने नाका लगाकर आरोपियों को रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश कांस्टेबल ऋषिपाल को गोलीमार कर और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी छीनकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने पूरे करनाल और पानीपत जिले में नाकाबंदी कर दी.

पानीपत में CIA असंध की टीम पर फायरिंग कर भागे बदमाश (Police Encounter in Haryana)

ऐसे फरार हुए बदमाश: सदर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पानीपत में बदमाशों ने पुलिसकर्मी ऋषि पर गोली चला दी है और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश में सिविल लाइन थाना की टीम करनाल पश्चिमी बाईपास पर गश्त कर रही थी. इस दौरान हमें काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी हुई दिखाई दी. एक बदमाश बाहर खड़ा था. पुलिस की गाड़ी देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से गाड़ी के शीशे टूट गए.

करनाल में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: जवाबी कार्रवाई में हमारे साथ सीआईए की टीम ने भी गोली चलाई और गोली एक बदमाश की टांग पर लगी. दूसरा बदमाश जिसका नाम सुरेश है. गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अवैध हथियार सहित एक बदमाश को काबू कर लिया गया है. जिसका नाम सावंत है. जो सोनीपत का रहने वाला है. ये दोनों बदमाश बम्मरहड़ी गांव सरपंच के पिता गोली कांड में शामिल थे.

सरपंच के पिता पर फायरिंग का है मामला: सीआईए 1 टीम इंचार्ज अनिल ने बताया के बम्मरेडी सरपंच के पिता पर गोलीकांड मामले में ये आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस की टीमें इन दोनों बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. हमारी टीम का एक कर्मी ऋषि अकेला स्कॉर्पियो गाड़ी में इनके पीछे था. ऋषि ने बदमाशों की बाइक को हिट किया. जिससे वो नीचे गिर गए. इसके बाद बदमाशों ने ऋषि पर गोली चला दी. ऋषि के नीचे गिरने के बाद दोनों बदमाश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. ऋषि ने इसकी जानकारी हेडक्वार्टर को दी. जिसके बाद एक आरोपी को पकड़ा गया जबकि दूसरा फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, हमलावरों ने की पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार

Last Updated : Nov 14, 2024, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details