देहरादून: यदि आप भी नया साल मनाने देहरादून और मसूरी आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नए साल पर भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस ने देहरादून और मसूरी के ट्रैफिक प्लान जारी किये हैं. इसके अलावा मसूरी और देहरादून में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
देहरादून पुलिस ने बाहरी प्रदेशों से मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए यातायात प्लान तैयार किया है और पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है. पर्यटकों के मार्गदर्शन और सुगम यातायात सहित पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस बल नियुक्त किये गये हैं.
दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान: दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर होते हुए मोहंड होकर आशारोड़ी होते हुए आईएसबीटी से शिमला बाईपास होकर सेंट ज्यूड चौक से बल्लूपुर चौक होते हुए गढ़ी कैंट तिराहा होकर अनारवाला तिराहा से जोहड़ी गांव होकर मसूरी रोड से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे.
दिल्ली से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान: हरिद्वार और ऋषिकेश से हर्रावाला होते हुए मोहकमपुर फ्लाईओवर होकर जोगीवाला से U टर्न कैलाश अस्पताल से पुलिया नंबर 06 होते हुए रिंग रोड-लाडपुर तिराहा से सहस्त्रधारा क्रासिंग होकर आईटी पार्क से किरशाली चौक होते हुए साईं मन्दिर तिराहा से मसूरी डायवर्जन होकर कुठालगेट से मसूरी जाएंगे.
ट्रैफिक बढ़ने पर प्लान B:हरिद्वार से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए भानियावाला तिराहा से एयरपोर्ट तिराहा होकर थानो रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक से लाडपुर तिराहा होते हुए सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क होकर किरशाली चौक से साईं मन्दिर तिराहा होकर मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी जाएंगे.
मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी रूट: मसूरी से कुठाल गेट होकर ओल्ड राजपुर रोड होते हुए राजपुर से सांई मंदिर होकर कृरशाली चौक होते हुए आईटी पार्क से तपोवन बाईपास रोड होकर नालापानी चौक होते हुए तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा से पुलिया नंबर 06 -जोगीवाला से ऋषिकेश होकर हरिद्वार होते हुए आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.
यातयात पुलिस द्वारा बैरियर प्वाइंट बनाए गए:आशारोड़ी, कुठालगेट, किरशाली चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, जोगीवाला चौक, बंगाली कोठी तिराहा, आईएसबीटी, हर्रावाला चौक, नटराज चौक, रानीपोखरी तिराहा, बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, नेपाली फार्म, छिद्दरवाला, एयरपोर्ट तिराहा, भोगपुर तिराहा और थानो तिराहा.
डायवर्जन प्वाईंट:शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूडस तिराहा, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, कुठालगेट, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, ओल्ड राजपुर रोड तिराहा, आईटी पार्क तिराहा, तपोवन तिराहा, लाडपुर तिराहा, जोगीवाला चौक, कैलाश अस्पताल कट, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा और कारगी चौक.