देहरादून: राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है. मुख्य आरोपी के अलावा जिन दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था, उनके खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं.
खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज:केस की जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चार नंबर चक्की के पास खड़ा दिखाई दिया. इसके बाद आरोपी दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता को पैदल अपने साथ मैजिक वाहन तक लाया. फिर पीड़िता को मैजिक वाहन में बैठाकर किद्दूवाला में सुनसान जगह पर लेकर गया और यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया.
रास्ते में मिले थे दोस्त: करीब दो घंटे बाद आरोपी पीड़िता को वापस चार नंबर चक्की पर लेकर आया. इस दौरान रास्ते में आरोपी को उसका दूसरा ड्राइवर दोस्त मिल गया. उसी दोस्त के फोन से आरोपी ने अपने तीसरे नाबालिग दोस्त को फोन किया. आरोपी के दूसरे दोस्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो उसे रास्ते में ही मिला था और उसी के फोन से उसने एक अन्य साथी को कॉल किया था.
गाड़ी में पहले से बैठी थी लड़की:आरोपी के दोस्त ने बताया कि जब वो उसे मिला तो मैजिक में आरोपी के साथ युवती भी बैठी हुई थी. दोनों के अलावा वाहन में कोई नहीं था. इसके अलावा चार नंबर चक्की ऑटो स्टैंड के आसपास भी पुलिस ने पूछताछ की. आरोपी अभिषेक और उसके दोस्तों के अलग-अलग जगह होने की पुष्टि हुई है. मतलब पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों एक साथ नहीं थे.