सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. आरोपी ने अपने खेतों में यह अफीम के पौधे उगाए हुए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच खेतों में लहरा रहे पौधों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया. इस दौरान कुल 5,000 अफीम के पौधे पुलिस ने खेतों से बरामद किए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुभाष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव कंडईवाला, बर्मापापड़ी तहसील नाहन जिला सिरमौर ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है. इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और टीम ने खेतों में उगाए गए अफीम के कुल 5000 पौधे बरामद किए. हल्का पटवारी ने राजस्व रिकार्ड के अनुसार अफीम की खेती वाली भूमि को राजेंद्र सिंह की मलकियती भूमि बताई. इस पर पुलिस ने सुभाष और राजेंद्र सिंह उपरोक्त दोनों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.