नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शिवा ढाबा संचालक के नाबालिक बेटे के अपहरण मामले में पुलिस को चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस की कई टीमें नाबालिक की तलाश में लगी हुई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐछर स्थित शिवा ढाबे से एक मई की दोपहर में नाबालिग का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश में कई टीमों का गठन किया. हालांकि इस घटना के बाद जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें वह एक युवती के साथ खुद कार में बैठकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.