उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 साल की लड़की 8 दिन से लापता, परिजन लगा रहे थाने के चक्कर, पुलिस को भी नहीं मिल रहा कोई सुराग - GIRL MISSING FROM MUSSOORIE

29 अक्टूबर को देहरादून जिले के मसूरी से गायब हुई थी 16 साल की लड़की, पुलिस भी लगातार कर रही तलाश.

mussoorie
मसूरी कोतवाली पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर डोभाल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 7:39 PM IST

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में बीते 8 दिनों से 16 साल का नाबालिग लड़की गायब है. लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. बेटी की तलाश में माता-पिता थाने के चक्कर लगा रहे हैं. मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

नाबालिग लड़की के माता पिता ने बताया कि 29 अक्टूबर को उनकी 16 वर्षीय लड़की मसूरी के कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से वापस घर आ रही थी, लेकिन मसूरी पेट्रोल पंप के पास वो अचानक गायब हो गई. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं लगा. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मसूरी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई.

परिजनों ने बताया कि लड़की इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है. उन्हें आशंका है कि कोई उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर न ले गया हो. उन्होंने पुलिस और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी लड़की को ढूंढने के लिए उनकी मदद की जाए.

वहीं मसूरी पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की के गुमशुदगी को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लगातार लड़की को खोजबीन में लगी हुई है. लड़की के इंस्टीट्यूट और मसूरी पंट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी देखा गया है, लेकिन वहां से कुछ पता नहीं चला है. लड़की फोन का इस्तेमाल नहीं करती थी. ऐसे में लड़की को लोकेशन के ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. वहीं लड़की के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनसे भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details