कानपुर:जैसे ही राजस्थान के खिलाड़ी निरप्रीत सिंह के सामने कानपुर के पुलिस आयुक्त स्क्वैश टूर्नामेंट का मैच खेलने पहुंचे तो एक पल के लिए खिलाड़ी सहम गया. लेकिन फिर एक प्रतिद्वंदी के तौर पर पुलिस आयुक्त को बेहतर खिलाड़ी समझते हुए राजस्थान के खिलाड़ी ने शानदार मैच खेला. मौका था, शहर के द स्पोर्ट्स हब में आयोजित चार दिवसीय आल इंडिया स्क्वैश रैकेट टूर्नामेंट का. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अपने हाथ आजमाए.
चार दिवसीय स्क्वैश प्रतियोगिता में 17 राज्यों से खिलाड़ी द स्पोर्ट्स हब पहुंचे हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के बीच कुल 11 कैटेगरी में मेंस व वुमेन ओपन के आलवा अंडर-15 गर्ल्स, अंडर-15 ब्वायज, अंडर-11 ब्वायज, अंडर-13 ब्वायज,अंडर-17 ब्वायज,अंडर-19 ब्वायज, मेंस ओवर 35, मेंस ओवर 45, मेंस ओवर 65 में आयोजित हुए.
फर्स्ट आल इण्डिया स्क्वैश टूर्नामेंट शुरू. एमएचपीएल के निदेशक पीयूष अग्रवाल ने स्क्वैश टूर्नामेंट के उद्धाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीएसए टूर की घोषणा की है. यह टूर जून माह में आयोजित होगा. जिसके लिये इनाम की राशि 12 हजार यूएस डालर यानि लगभग 10 लाख रुपये रखी गई है. इस पीएसए इंटरनेशनल टूर में कई देशों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पीयूष अग्रवाल द्वारा की गई घोषणा की सराहना करते हुए टूर के दौरान सभी तरह की स्थानीय सुरक्षा और जिला प्रशासन से हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर सीआईआई, यूपी कानपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, एमएचपीएल के निदेशक पीयूष अग्रवाल,उप्र स्क्वैश रैकेट एसोशिएसन के सचिव विनय पाण्डेय, द स्पोर्ट्स हब के निदेशक प्रणीत अग्रवाल तथा डॉयरेक्टर ऑपरेशन द स्पोर्ट्स हब पी.के. श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.