नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस मुख्यालय सूरजपुर में नए मीडिया सेल कार्यालय का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि नवनिर्मित मीडिया सेल आधुनिक संसाधनों से युक्त है. इसके माध्यम से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी.
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायता करेगी. इसके लिए 24 घंटे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉनिटरिंग की जाती है. सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत करते हुए जल्द से जल्द उसके निस्तारण का प्रयास किया जाता है. नवनिर्मित मीडिया सेल के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण सुगमता के साथ निस्तारण किया जा सकेगा.